झारखंड के खूंटी में पागल कुत्ते ने 35 लोगों को काटा, उपायुक्त के लिए `छोटी बात`
Khunti News: तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने नारजगी जताते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरे मामले को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव से बात करेंगे.
खूंटी: झारखंड के खूंटी के तोरपा में आजकल के एक पागल कुत्ता ने आतंक मचा रखा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. कुत्ता अभी तक 30 से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है, जिससे वो बुरी तरह से घायल हुए हैं. तोरपा में कुत्ते का आंतक इस तरह फैल चुका है कि अभिभावक अपने बच्चों को डर की वजह से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं.
तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि कल से तोरपा प्रखंड में कुत्ते द्वारा 35 लोगों से अधिक को काटा गया, जिसमें कुछ लोगों का इलाज तोहफा रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. पागल कुत्तों से निजात दिलाने के लिए सीओ से भी बातचीत की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
मुंडा ने कहा, 'उपायुक्त कुत्ते द्वारा काटे जानें की बात को छोटी मोटी करार देते हैं, जो की बहुत गलत है.' विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरे मामले को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव से बात करेंगे.
वहीं, समाजसेवी संतोष जायसवाल ने कहा कि लावारिस कुत्तों को पकड़ कर दूसरी जगह भेजने की आवश्यकता है लेकिन रांची नगर निगम लावारिस कुत्तों को पकड़कर ग्रामीण क्षेत्र में छोड़ देती है. यही कुत्ते इधर-उधर भटकते हैं और फिर लोगों को काटते हैं.
संतोष जायसवाल ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जिले में कुत्ता पकड़ने की टीम रखे और अस्पताल में भी दवाओं की समुचित व्यवस्था करें ताकि लोगों को दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में 2 हजार गोवंशीय लंपी से पीड़ित, इलाज के लिए नहीं हैं एक भी डॉक्टर
(इनपुट-ब्रजेश कुमार)