Dombari Buru Massacre 125th Anniversary: रांची: भारत की आजादी की लड़ाई का जो इतिहास हम किताबों में पढ़ते हैं, उसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंग्रेजी हुकूमत का सबसे क्रूर और सबसे बड़ा नरसंहार बताया जाता है, लेकिन सच तो यह है कि झारखंड की डोंबारी बुरू पहाड़ी पर अंग्रेजी सेना ने जलियांवाला बाग से भी बड़ा कत्लेआम किया था. गुरुवार को डोंबारी बुरू नरसंहार की 125वीं बरसी मनाई गई और इस मौके पर पहाड़ी पर बने शहीद स्तंभ पर सैकड़ों लोगों ने शीश नवाया. वह 9 जनवरी 1900 की तारीख थी, जब इस पहाड़ी पर विद्रोही आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के नेतृत्व में सैकड़ों मुंडा आदिवासी जुटे थे. बिरसा मुंडा ने झारखंड के एक बड़े इलाके में अंग्रेजी राज के खात्मे और 'अबुआ राज' यानी अपना शासन का ऐलान कर दिया था. उनसे घबराई अंग्रेजी हुकूमत ने उस रोज पहाड़ी पर जुटे लोगों को घेरकर भीषण गोलीबारी की थी. मुंडा आदिवासियों ने तीर-धनुष से उनका जवाब दिया था. झारखंड में जनजातीय इतिहास के अध्येताओं और शोधकर्ताओं का कहना है कि इस नरसंहार में चार सौ से ज्यादा लोग मारे गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सर्द रात में नहीं होगी कंपकंपी, यहां के रैन बसेरों में अब लीजिए चैन की नींद!


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ''देश की आजादी और हक-अधिकार की लड़ाई में झारखंड के असंख्य वीर पुरखों ने अपना बलिदान दिया है. लेकिन, इतिहास के पन्नों में इन बलिदानों को कहीं भुला दिया गया. हमें साथ मिलकर अपने वीर पुरखों के बलिदानों को उचित स्थान दिलाना होगा. डोंबारी बुरु गोलीकांड की घटना ऐसी ही एक वीभत्स घटना है, जहां झारखंडी अस्मिता, हक-अधिकार और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए हमारे असंख्य वीर पुरखों ने बलिदान दिया था. हमारे वीर पुरखों के बलिदान को कभी भूलने नहीं दिया जाएगा. डोंबारी बुरु गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन.''


झारखंड सरकार के ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीआरआई) की ओर से दो साल पहले कराए शोध में इस नरसंहार से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं. ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि डोंबारी बुरू में 12 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन आजादी के बाद बिहार सरकार की ओर से 1957 में प्रकाशित रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 200 बताई गई है.


इस रिपोर्ट के मुताबिक, ''अंग्रेजी सेना ने बिरसा मुंडा के दो साथियों हाथीराम मुंडा और सिंगराई मुंडा को पकड़कर जिंदा दफना दिया था. शहीदों में हाड़ी मुंडा, मझिया मुंडा, होपन मांझी, बैरू मांझी, अर्जुन मांझी, रूपू मांझी, चंपई मांझी, भाको मुर्मू, भुगलू मुर्मू, जीतराम बेदिया के नाम शोध में सामने आए हैं. इस इलाके में आदिवासियों की लोकगीतों में और उनकी स्मृति में गाड़े पत्थरों में इन नामों का जिक्र पाया गया है.''


शोध रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कमिश्नर ए. फोर्ब्स, कर्नल वेस्टमोरलैंड और एचसी स्ट्रेटफील्ड ने कत्लेआम मचाने वाली फौज की अगुवाई की थी. स्टेट्समैन के 25 जनवरी 1900 के अंक में छपी खबर के मुताबिक, ''इस लड़ाई में 400 लोग मारे गए थे. कहते हैं कि इस नरसंहार से डोंबारी पहाड़ी खून से रंग गई थी. लाशें बिछ गई थीं और शहीदों के खून से डोंबारी पहाड़ी के पास स्थित तजना नदी का पानी लाल हो गया था.


ये भी पढ़ें: तेंदुआ के आतंक से दहशत में लोग, 4 घायल, लगातार सर्च अभियान में जुटी रेस्क्यू टीम


इस युद्ध में अंग्रेज जीत तो गए, लेकिन विद्रोही बिरसा मुंडा उनके हाथ नहीं आए थे. बाद में 3 फरवरी 1900 की रात में चाईबासा के घने जंगलों से बिरसा मुंडा को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे गहरी नींद में थे. उन्हें खूंटी के रास्ते रांची ले आया गया. यहां 9 जून की सुबह जेल में ही उन्होंने आखिरी सांस ली थी.


इनपुट - आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!