रांची: झारखंड के अवैध खनन मामले में  प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन के बाद महागठबंधन और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा 'भाजपा की बेचैनी साफ दिखाई देती है. सुनियोजित तरीके से जितने भी गैर भाजपा शासित प्रदेश है उनके लिए भाजपा कह रही है मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा देना चाहिए. साजिश चल रही है सरकार को अस्थिर करने की. महामहिम जी ने पिछले दिनों जो कहा था बम डिफ्यूज होगा, यह सुनियोजित तरीके से होगा. ED स्वतंत्र एजेंसी है उनको एक मोहरा बनाकर काम कराया जा रहा है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बम को भी डिफ्यूज करेंगे
साथ ही, राजेश ठाकुर ने यह भी कहा कि, 'सारे तथ्यों को सामने आने दीजिए, पूछताछ करना है तो करने दीजिए. भाजपा जो सपना देख रही है मुख्यमंत्री जी इस्तीफा दे देंगे और हम सरकार बना लेंगे, लेकिन याद रखिए यह बहुमत की सरकार है. सरकार को अस्थिर करने की कितनी बार कोशिश की गई, कितने बम फोड़े गए, हमने हर बम को डिफ्यूज किया है, इस बम को भी डिफ्यूज करेंगे.'


ED को कोई मोदी जी ने नहीं बनाया है
वहीं, दूसरी ओर BJP के विधायक CP सिंह ने तंज कसते सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा.CP सिंह ने कहा कि, 'JMM,कांग्रेस, राजद जितने भी विपक्षी दल है ये क्या बोलते हैं उनके शब्दों में अगर देखा जाए तो क्या इस देश में ED बंद करने देना चाहिए. क्या CBI बंद कर देना चाहिए. क्या इनकम टैक्स बंद कर देना चाहिए. ये लोग लूट की छूट जानते हैं. इसी तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. ED को कोई मोदी जी ने नहीं बनाया है. कांग्रेस की सरकार ने ही इन सभी संस्था को लाया है. एजेंसियों को उन्होंने ही बनाया है. आज आप उसी पर ही सवाल उठा रहे है.'


साथ ही, उन्होने कहा कि 'कोई प्रमाण मिले या कोई सुराग मिले तो क्या उसपर कार्रवाई नहीं करना चाहिए? यदि कोई साफ सुथरा है तो ED क्या कर लेगा. वहीं,उन्होंने पंकज मिश्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके यहां से तरह तरह की चीजें बरामद हुई. उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए उसका सामना करना चाहिए.'


ED कारवाई के बीच विधायकों की बैठक 
वहीं, ED कारवाई के बीच आज (बुद्दवार) शाम 6 बजे महागठबंधन दल के विधायकों की बैठक रांची स्थित सीएम हाउस में बुला ली गयी है. पार्टी सूत्रो के अनुसार आज होने बैठक में झामुमो, Congress और राजद दल के विधायक बैठक में जुटेंगे और आगामी रणनीति तय की जाएगी.


जहां बीजेपी वहां ED का कार्यालय बंद
जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा 'मुझे लगता है जहां गैर BJP शासित राज्य हैं ED जरूरत से ज्यादा सक्रिय है. उसका उद्देश्य क्या है, लक्ष्य किया है, झारखंड के सवा 3 करोड़ जनता बखूबी जानती है. पूरे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होती है जो BJP शासित राज्य वहां ED का कार्यालय बंद हो गया है. अभी ताजा घटनाक्रम जो भी है सरकार या पुलिस मुख्यालय अपना काम कर रही है. जो भी ED ने अपना मांग पत्र दिया सुरक्षा बढ़ाने के लिए, उनका क्या फीडबैक है, इस मामले में समुचित और विधिसंगत काम होगा'.


बीजेपी पूरे राज्य में करेगी प्रदर्शन
बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी 7 से 13 तक प्रखंड मुख्यालय तक घेराव करेगी. साथ ही उन्होने कहा कि झारखंड की जनता जान रही है ,ये लोग जनता के कल्याण के बजाय अपना कल्याण कर रहे हैं. पत्थर की कलाबाजी, बालू का अवैध खनन हो रहा है. साथ ही, उन्होने झाकखंड के सीएम को अपना निशाना बनाते हुए कहा कि सीएम और उनके करीबी ने खनन का लीज लिया, उनके सपर्क के लोग ही ईडी के सामने कुछ खुलासे किए होगें, तभी कार्रवाई हो रही है.


आदित्य साहू ने कहा बीजेपी पूरे राज्य में प्रखंड स्तर तक जोरदार तरीके से प्रदर्शन करेगी, आज झारखंड की जनता बीजेपी की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है. बीजेपी 7 से 13 तक प्रखंड मुख्यालय तक घेराव करेगी. झारखंड में जनता के विकास के बजाय अपने परिवार के विकास का प्रयास हो रहा है.