Flight Ticket Price Hike On Diwali: नवंबर का महीना शुरू होने के साथ-साथ फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है. इस महीने दिवाली छठ के त्योहार को लेकर हर किसी में घर जाने का जोश भरा हुआ है. लेकिन फेस्टिव सीजन के आने के साथ ही हवाई यात्रा आसमान छू रहा है. अगल-अलग राज्यों से रांची आने वाले हवाई जहाज में भी टिकट को लेकर मारा-मारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फ्लाइट के किराए में बेतहाशा वृद्धि 
दूसरे राज्यों के शहरों से रांची आने वाली फ्लाइट के किराए में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. जहां मुंबई से रांची का किराया 25870 रुपए, दिल्ली से रांची का किराया 16400, सबसे नजदीक कोलकाता से रांची का किराया 9750, रांची से बेंगलुरु का किराया 7920 पहुंच गया है. 


यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें 
जबकि कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया सबसे अधिक तकरीबन 28000 तक पहुंच गया है. इधर यात्रियों का कहना है कि इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. आम आदमी आज हवाई सफर नहीं कर पा रहा है. जबकि हवाई चप्पल को भी हवाई सफर करने को लेकर सरकार बात करती है.


देखा जाएं तो 12 नवंबर को दिवाली है तो ज्यादातर लोग 10 या 11 तारीख तक ही घर आ जाना चाहेंगे क्योंकि ज्यादा ऑफिस से छुट्टी भी नहीं मिलती है. वहीं 17 नवंबर से छठ है तो बाहर से आने वाले ज्यादातर लोग 15 या 16 तारीख तक घर पहुंचना चाहेंगे. 


इतना पहुंच गया फ्लाइट का किराया


मुंबई से रांची का किराया 25870 रुपए पहुंच गया है. 


दिल्ली से रांची का किराया 16400 रुपए पहुंच गया है.


सबसे नजदीक कोलकाता से रांची का किराया 9750 रुपए पहुंच गया है. 


रांची से बेंगलुरु का किराया 7920 रुपए पहुंच गया है. 


कनेक्टिंग फ्लाइट और महंगे सीधी उड़ान नहीं मिल रहे हैं. 


इनपुट- आयुष कुमार सिंह 


यह भी पढ़ें- Puja Special Train: छठ पूजा पर बिहार जाना हुआ आसान! रेलवे ने चलाई पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां जानें पूरा शेड्यूल


यह भी पढे़ं- Vaishali Superfast Express: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने पूरे किये 50 साल, पहले जयंती जनता के नाम से समस्तीपुर से ही चलती थी यह ट्रेन