चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले में गोईलकेरा थानाक्षेत्र के वनग्राम मेरालगढ़ा इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलती है.  सुरक्षा बलों ने चार देशी बम (आईईडी) बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड पुलिस ने जारी किया बयान


इसको लेकर झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चार बारूदी सुरंगों को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंगें सुरक्षा बलों को लक्ष्य कर लगायी गयी थीं. 


उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार जारी है जिससे घबरा कर नक्सली इस तरह की वारदात से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं लेकिन सुरक्षा बल पूरी सावधानी से अपने अभियान को अंजाम दे रहे हैं. 


एक हफ्ते पहले मचाया था उत्पात 


17 फरवरी को नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले में जमकर उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने इस दौरान एक पंचायत भवन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इसके अलावा एक पुलिया भी आईईडी से ध्वस्त कर दी है. नक्सलियों ने पेड़ को काटकर बीच सड़क पर डालकर आवागमन बाधित कर दिया है. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे.