Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिला पुलिस ने यूट्यूबर टीपू सुल्तान को सोमवार (31 जुलाई) गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर टीपू सुल्तान पर आरोप है कि उसने सीएम समेत कई मंत्रियों पर अमर्यादित, आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है. इस मामले में यूट्यूबर टीपू सुल्तान के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यूट्यूबर टीपू सुल्तान उर्फ़ समर गिरफ्तार


दरअसल, गढ़वा सदर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दरमी गांव से एक यूट्यूबर टीपू सुल्तान उर्फ़ समर को गिरफ्तार किया है. यूट्यूबर पर जिले के रंका थाना में रतन सिंह खरवार नामक एक व्यक्ति ने एसटी/एसी का मामला दर्ज कराया है. यूट्यूबर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ अमर्यादित, आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है. 


ये भी पढ़ें:जमुई के झाझा के युवक की गुजरात में हुई मौत, शव पहुंचते ही लोगों में मचा कोहराम


रंका निवासी रतन सिंह यह न्यूज़ देख आहत हो गए


यूट्यूबर टीपू सुल्तान उर्फ़ समर ने वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया था, जिसके बाद गढ़वा के रंका निवासी रतन सिंह यह न्यूज़ देख आहत हो गए, जिसके बाद उन्होंने रंका थाना मे मामला को दर्ज कराया. इस मामले के बाद एसपी गढ़वा सदर थाना पहुंच कर प्रेसवार्ता किए. 


ये भी पढ़ें: दोस्त बना दुश्मन! 10वीं के छात्र ने क्लास रूम में काटा साथी का गला, जानें पूरा मामला


30 जुलाई को केस दर्ज


उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को रंका थाना मे रतन सिंह नामक एक युवक ने झारखंड के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ खबर चलाने वाले यूट्यूबर पर मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले मे एसटी/एसी समेत आठ अन्य धाराओं मे मामला को दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.