गुमला पुलिस ने चर्चित नाबालिग से दुष्कर्म कांड का किया खुलासा, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 1 जून को उर्मी बेहरा टोली स्थित आम के बगीचा में एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद गुमला थाना में कांड अंकित किया गया, वही नाबालिक अपने परिजनों के साथ गुमला थाना आकर व आवेदन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
गुमला: गुमला जिले में चर्चित नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का गुमला पुलिस ने खुलासा किया. इस कांड में शामिल दो नाबालिग सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 1 जून को उर्मी बेहरा टोली स्थित आम के बगीचा में एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद गुमला थाना में कांड अंकित किया गया, वही नाबालिक अपने परिजनों के साथ गुमला थाना आकर व आवेदन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्घाटन करते हुए एसपी गुमला के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा लगातार अभियान चलाया गया.
छापामारी दल के अथक प्रयास के बाद इस कांड के अभियुक्त धोधरा निवासी 19 वर्षीय बृज मिंज पिता सुखराम उरांव को उसके गांव धोधरा से गिरफ्तार किया गया तथा दो नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया गया. वही दो अन्य के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. ज्ञात हो कि एक जून को जिले के गांव के एक शादी समारोह में दो नाबालिग लड़कों के द्वारा एक नाबालिग किशोरी को जबरन स्कूटी में बैठाकर सुनसान जगह ले गया. इसके बाद फोन कर तीन अन्य युवकों को बुलाकर तीनों ने नाबालिग साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. छापामारी दल में थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस अवर निरीक्षक संचित कुमार और थाना बल के जवान शामिल थे.
इनपुट- रणधीर निधि
ये भी पढ़िए- Acupressure Therapy: हाथ और पैरों की ये थेरेपी आपको रखे निरोग, बस करना होगा ये सरल काम