हजारीबाग: बड़कागांव क्षेत्र में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यह मुठभेड़ बड़कागांव के उरेज चोरा टोगरी इलाके में हो रही है. पुलिस और टीपीसी के बीच इस मुठभेड़ की शुरुआत सुबह करीब 9.30 बजे हुई. एक घंटे तक दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच इस मुठभेड़ में एक घंटे के अंदर दोनों ओर से 25 से 30 राउंड गोलियां चल चुकी है. इसके बाद भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ में टीपीसी के एक सदस्य को गोली लगने की सूचना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पक्षों के बीच स्थिति बनी हुई है तनावपूर्ण
एसपी को मिली जानकारी के अनुसार इलाके में टीपीसी नक्सलियों का गुप्तचर विचार हो रहा था. मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है. घटनास्थल पर दोनों पक्षों की तनावपूर्ण स्थिति है. इस घड़ी में स्थानीय पुलिस और टीपीसी के बीच एक और भयंकर मुठभेड़ जारी है.


पुलिस और टीपीसी के बीच हो रही अंधाधुंध गोलीबारी
बड़कागांव क्षेत्र में पुलिस और टीपीसी के बीच हो रही अंधाधुंध गोलीबारी में टीपीसी के एक सदस्य को गोली लगने की सूचना है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि बड़कागांव क्षेत्र में चल रही इस गोलीबारी की स्थिति बहुत चिंताजनक है और हम उम्मीद करते हैं कि शांति और सुरक्षा शीघ्र हासिल हो.


इनपुट- यादवेंद्र मुन्नू


ये भी पढ़िए- Dhanbad News: मोदीडीह कोल डंप में झड़प, एक विधायक समेत 250 लोगों पर केस