झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम कैसे आए शिकंजे में, कब-कब क्या हुआ?
Alamgir Alam Jharkhand News: आलमगीर आलम केस में ईडी की टीम ने पहले पीएस के नौकर के घर छापेमारी कर 32.20 करोड़ रुपये नकद बरामद किया. फिर पीएस और नौकर को धर दबोचा. उसके बाद मंत्री आलमगीर आलम का नंबर आया.
Alamgir Alam Case: 6 मई को पहले पीएस के नौकर के घर से 32.20 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद से ही आलमगीर आलम पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. पहले नौकर गिरफ्तार हुआ. उसके बाद पीएस गिरफ्तार हुआ. अगला नंबर आलमगीर आलम का था और ईडी ने नौकर के घर से कैश बरामदगी के ठीक 9वें दिन आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया. आलमगीर आलम को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया. आज शुक्रवार से ही आलमगीर आलम का रिमांड शुरू हुआ है. वहीं, मेडिकल कराने के बाद ईडी ने आलमगीर आलम से पूछताछ शुरू कर दी है. आइए जानते हैं, आलमगीर आलम के केस में कब-कब क्या-क्या हुआ?