Ranchi: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में कई बदलाव किये है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ दो चारदिवसीय मैच के लिए भारत-ए टीम का भी ऐलान कर दिया है. भारत ए के लिए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को भी चुना गया है. 


बुलाया गया वापस 


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शाहबाज अहमद और कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया था. उन्हें वापस से बुलाया गया है. अब ये दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश, टीम के साथ जाएंगे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शाहबाज और कुलदीप के रिप्लेसमेंट नहीं चुने गए हैं. 


चोट से परेशान हैं दोनों खिलाड़ी 


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल इस समय कमर की चोट से परेशान है. इसके अलावा जडेजा अभी तक घुटने की चोट से उभर नहीं पाएं हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए हैं. 


न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक.
 
बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.


पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ.


दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर).