जामताड़ा: जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं बल्कि भाजपा घुसपैठिया है. झारखंड में घुसकर जल जंगल जमीन को लूटना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घुसपैठिया भाजपाई लोग हैं, विधायक ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर कहा कि मैं तमाम लोगों से अपील करता हूं कि इन घुसपैठियों से वे बचें. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गिरिडीह आगमन को लेकर कहा की भाजपा ने पूरी शक्ति झारखंड में लगा दिया है.


कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने आगे कहा कि बड़े-बड़े नेता झारखंड आ रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि 14 में से 8 सांसद बाहरी हैं. यह दुर्भाग्य है, पार्लियामेंट में जब ऐसे लोग बैठे हैं तो झारखंडियों की आवाज कौन उठाएगा.


इनपुट- देबाशीष भारती


ये भी पढ़िए- Opposition Meeting: विपक्षी एकता की मुहिम को तगड़ा झटका, महाबैठक में शामिल नहीं होंगे जयंत चौधरी, जानें कारण