रांची: Ranchi Cabinet Meeting: नए साल में हेमंत कैबिनेट की पहली बैठक हुई. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता हुए इस बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है वो  इस प्रकार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-गुमला अंतर्गत खूंटी तोरपा कोलेबिरा पथ के निर्माण के लिए 30 करोड़ से ज़्यादा की स्वीकृति


-गिरिडीह स्थित बोडो हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए 25 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की सहमति,17 एकड़ रैयती है जिसके लिए 60 करोड़ से ज़्यादा की राशि की स्वीकृति


-देवघर पलुजोरी में रकबा 18 एकड़ भूमि,9 करोड़ से ज़्यादा


-प्रसाशनिक सेवा के जॉइंट सेकरेट्री और उपर के अधिकारी को लैपटॉप और टैबलेट की सुविधा


-एनसीसी के कैडेट को शिविरों के दौरान भोजन भत्ता में वृद्धि,150 रुपये प्रति दिन


- भरत सिंह सेवा निर्मित कार्यपालक अभियंता गुमला से प्राप्त आवेदन को किया गया रिजेक्ट


-सोशल ऑडिट यूनिट को 1860 के अंतर्गत सोसाइटी के रूप में निबंधित करने की स्वीकृति


-अनगबाड़ी सेविका सहायिका नियामवली में संशोधन की स्वीकृति. 30 अप्रैल के बाद अगर वह कार्य से निर्वित होती है तो अगले विद्या पर 30 अप्रैल से कार्य से निर्वित मानी जाएगी


-राज्य में 2500 अतिरिक्त आंगनबाड़ी भवन का होगा निर्माण, 277 करोड़ से ज़्यादा की स्वीकृति


-पंडित रघुनाथ मुरमू जनजातीय विश्वविद्यालय जमशेदपुर के संचालित के लिए पदों की सृजन की स्वीकृति


-अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के धार्मिक स्थल मसना के घेराबंदी की स्वीकृति


-रांची में होटल ताज का होगा निर्माण,6 एकड़ भूमि लीज पर आवंटित


इटकी में चार एकड़ भूमि 60 लाख से ज्यादा की राशि आदायगी पर अजीम प्रेमजी स्कूल की स्थापना के लिए ट्रस्ट को 75 प्रतिशत की दर पर 99 वर्ष के लिए लीज बंदोबस्त की स्वीकृति


-राज्य सरकार के पदाधिकारी को राज्य के अलावा बाहर की जांच एजेंसी से नोटिस प्राप्त होता है तो अनुपालन के लिए एसओपी उसमें दिशा निर्देश.


-इटकी ठाकुर गांव में 22 करोड़ 16 लाख की अदायगी,अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए लीज बंदोबस्ती के सम्बंध में


-आठ जिलों में बनेंगे साइबर अपराध थाने


इनपुट- कामरान जलीली


ये भी पढ़ें- Road Accident: बिहार में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में बुजुर्ग और महिला की मौत