Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस दौरान हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की लहर से झारखंड भी अछूता नहीं हैं.  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 3346 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 5770 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 263115 हो गयी है. 


इसमें कहा गया है कि राज्य के 263115 संक्रमितों में से 200237 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5770 हैं. 


ये भी पढ़ें: बंद हो गया है बिहार के लाल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का रास्ता?


बता दें कि गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए  राज्य सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा सरकार ने जो पाबंदियां अभी लागू की हैं, वो आगे भी जारी रहेंगी. लॉकडाउन में पहले की ही तरह बंदिशें लागू रहेंगी. राज्य में में भी दुकानें दिन के दो बजे तक ही खुल पाएगी.  बैंक का काम भी दोपहर दो बजे तक ही होगा. वहीं एटीएम को अनिवार्य सेवाओं में गिनते हुए दिन-रात खुला रखने की छूट दी गई है. इसके अलावा सरकार ने मानसून से पहले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग को भी छूट दी है ताकि वो अपनी तैयारी पूरी कर सके.