Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना (Corona) संक्रमण से 129 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3073 तक पहुंच गयी है. प्रदेश में संक्रमण के 6899 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 251371 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 129 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3073 तक पहुंच गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6899 नये मामले सामने आये जिसके बाद में संक्रमितों की कुल संख्या 251371 हो गयी है. 


इसमें कहा गया है कि राज्य के 251371 संक्रमितों में से 188623 अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 59675 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.


ये भी पढ़ें: झारखंड का आदिवासी खिलाड़ी, जिसने अपने पहले ही Olympic क्वालिफिकेशन मैच में दागा था गोल  


गौरतलब है कि राज्य में बढ़ते हुए कोरोना के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की थी.