रांची: Jagarnath Mahato Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयरलिफ्ट कर के आज चेन्नई भेजा जा रहा है. सोमवार को विधानसभा में सत्र के दौरान अंदर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलिफ्ट करके जाएंगे चेन्नई
जानकारी के अनुसार, आज शाम 8 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई से एयर एंबुलेंस रांची पहुंचेगा जहां से उन्हें एयरलिफ्ट करके ले जाया जाएगा. डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई भेजा जा रहा है. 


सीएम हेमंत सोरेन हॉस्पिटल जाकर ली जानकारी
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारस हॉस्पिटल जाकर मंत्री जगरनाथ महतो हाल-चाल जाना. सीएम के अलावा मंत्री मिथलेश ठाकुर, हफिजुल हसन, विधायक-सांसद, रांची एसपी, डीसी सहित कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे.


सीएम हेमंत कर रहे पूरे स्थिति की मॉनिटरिंग
इधर, सीएम हेमंत सोरेन खुद पूरे स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान भी जगरनाथ महतो लंबे समय तक बीमार थे. जिसके बाद उनका चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में करीब 8 महीने तक इलाज चला था. वहीं, कोविड की पहली लहर में उनके फेफड़े में संक्रमण फैल गया था.


55 वर्षीय जगरनाथ महतो हृदय रोग से भी ग्रसित हैं. 2018 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एक बार एनजीओप्लास्टी भी हो चुकी है.


(इनपुट-मनीष मेहता)