झारखंड में आज से लोगों पर महंगे टोल टैक्स की मार, 5 से 55 रुपए तक बढ़ाए गए रेट
आज नए वित्त वर्ष का पहला दिन है. वित्त वर्ष 2023-24 के आगाज के साथ ही कई नियमों में बदलाव हुए हैं और इनको आज से ही लागू किया गया है. इसमें से एक है राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर लगने वाले टोल टैक्स में वृद्धि.
रांची : आज नए वित्त वर्ष का पहला दिन है. वित्त वर्ष 2023-24 के आगाज के साथ ही कई नियमों में बदलाव हुए हैं और इनको आज से ही लागू किया गया है. इसमें से एक है राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर लगने वाले टोल टैक्स में वृद्धि. यह भी आज से ही लागू हो गई है.
बता दें कि झारखंड में भी सभी टोल प्लाजा की तरफ से यहां से गुजरने वाले वाहनों के टोल की दरों में वृद्धि कर दी गई है. इसको लेकर अप्रैल से नई दर लागू कर दी गई है. हर साल की तरह इस साल भी टोल के टैक्स की दरों में वृद्धि की गई है. बता दें कि पुदांग टोल. बुंडू टोल और टेढ़ी पुल टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को अब ज्यादा टोल टैक्स देने पड़ रहा है.
आपको बता दें कि बुंडू टोल प्लाजा पर कार, जीप और वैन के लिए टैक्स 5 रुपए बढ़ाए गए हैं तो वहीं मिनी बस के लिए 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं ट्रक के लिए 20 रुपए की वृद्धि की गई है. व्यवसायिक वाहनों पर 20 रुपए की वृद्धि तो वहीं भारी कॉमर्शियल वाहन पर 35 रुपए की राशि टोल टैक्स में बढ़ाई की गई है.
इसी तर अन्य टोल प्लाजा पर भी वाहनों की श्रेणी के हिसाब से उनको टोल टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी की गई है. ऐसे में अब झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों की जेब ढीली होने वाली है. ऐसे में इन राजमार्गों से गुजरने वाले यात्री वाहनों के द्वारा भी किराएं में बढ़ोत्तरी की जाएगी जिसका सीधा असर सामान्य लोगों के जीवन पर पड़ेगा.