गढ़वा के गांवों में बिजली की समस्या होगी दूर, CM हेमंत ने पावर सब-स्टेशनों का किया उद्घाटन
Jharkhand News: रमना प्रखंड के भागोडीह में बनकर तैयार मेराल ग्रिड सब स्टेशन (Power Grid substation) का उद्घाटन आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया.
Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या झेल रहे लोगों का अब इंतजार समाप्त हो गया है. जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह में बनकर तैयार मेराल ग्रिड सब स्टेशन (Power Grid substation) का उद्घाटन आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. साथ ही आज जिले के भवनाथपुर ग्रिड एवं पलामू जिले के छतरपुर ग्रिड का शिलान्यास भी उन्होंने किया है.
जानकारी के अनुसार, गढ़वा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या काफी दिनों हो रही थी. जिले के कई गांवों में लो वोल्टेज की समस्या थी तो कई गांव ऐसा भी था जहां तार व पोल भी नहीं पहुंचे थे. सरकार के द्वारा ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन कर सारी समस्या दूर कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले के दो और योजनाओं के शिलान्यास होने से बिजली की समस्या दूर हो गई है.
ये भी पढ़ें- रांची को हेमंत सरकार का तोहफा, कांटाटोली में 2.3 किमी लंबे फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी
भागोडीह में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का हुआ उद्घाटन
वहीं, भागोडीह में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन (grid sub station) मेराल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसका उद्घाटन भी किया गया. साथ ही गढ़वा जिला के भवनाथपुर एवं पलामू जिला के छत्तरपुर का 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन तथा संबंधित 132 केवी संचरन लाईन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन तरह से किया. इस तरह ग्रिड के चालू हो जाने से गढ़वा वासियों में काफी खुशी है और लोगों कहना है कि बिजली की समस्या से अब दूर हो जाएगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया
इस दौरान गढ़वा के विधायक सह सरकार में पेयजल एंव स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) उद्घाटन स्थल पर पहुंचे थे. इन सभी पावर सब-स्टेशनों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रांची से ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
(इनपुट- चंदन कश्यप)
'