रांची को हेमंत सरकार का तोहफा, कांटाटोली में 2.3 किमी लंबे फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar980624

रांची को हेमंत सरकार का तोहफा, कांटाटोली में 2.3 किमी लंबे फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी

झारखंड के कांटाटोली में लंबे समय से चली आ रही अड़चनों के बाद हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Government) ने शहर को जाम से अखीरकार मुक्ती दे दी है.

कांटाटोली में 2.3 किमी लंबे फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी (सांकेतिक फोटो)

Ranchi: झारखंड के कांटाटोली में लंबे समय से चली आ रही अड़चनों के बाद हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Government) ने शहर को जाम से अखीरकार मुक्ती दे दी है. दरअसल, रांची के कांटाटोली में फ्लाईओवर (Kantatoli Flyover Ranchi) नहीं होन के कारण लम्बा जाम देखने को मिलता रहा था.

इस क्षेत्र में फ्लाईओवर नहीं रहने की वजह से यातायात काफी प्रभावित रहता था. कई सालों से कांटाटोली के फ्लाईओवर को लेकर अड़चने आ रही थी, जिसको देखते हुए प्रदेश की हेमंत सरकार ने अब इसकी स्वीकृति दे दी है.

बता दें कि रांची (Ranchi) के कांटाटोली में लगभग 2.3 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण करीब 224 करोड़ रुपये के लागत से होगा. इस पुल के बीच से चढ़ने-उतरने का भी प्रबंध रखा गया, ताकि पुल से सटे गांव लालपुर अथवा नामकुम जाने के लिए वाहनों या यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: पेरवाघाघ के तेज बहाव में बही शतरंज की खिलाड़ी, CM ने दिए खोजने के निर्देश

दरअसल, पुल पर उतरने और चढ़ने के लिए अलग-अलग रास्ते का भी निर्माण होगा. आम लोगों को इससे सहूलियत होगी और दोनों ओर जाम जैसी नौबत नहीं आ पाएंगे, जिससे आने वाले दिनों में पुल कारगर साबित होगा. इस पुल के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है.

सरकार के विभागीय मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सहमति दे दी है. अब इसको लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके बाद वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इस फ्लाईओवर से संबंधित टेंडर निकाले जाएंगे.  

(इनपुट- मनीष मिश्रा)

'

Trending news