Hazaribagh: हजारीबाग के टाटीझरिया के टाटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां एक तरफ लड़के की बारात उठ रही थी वहीं, दूसरी तरफ उसकी मां की आर्थी उठ रही थी. इसको देखकर गांव हर किसी का कलेजा मुंह पर आ गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि चिटू अगेरिया के बेटे संजय कुमार अगेरिया की शादी 20 मई को होने वाली थी. इस दौरान घर पर शादी का उत्साह था, घर के सदस्य शादी के कामों में जुटे हुए थे. संजय और उसकी मां एक दिन पहले ही विष्णुगढ से शादी के लिए कपड़े खरीद लाये थे. इस दौरान रविवार शाम को संजय कुमार अगेरिया की मां की तबियत ख़राब हो गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 


इस दुःख की घड़ी में भी गांव समाज के लोगों ने दाह संस्कार करने से पहले उसके बेटे का शादी कराने का फैसला लिया ताकि शादी को आगे कुछ समय के लिए टाला न जाए. दुःख की इस घड़ी में भी लोग जहां परिवार के लोगों को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने CM केजरीवाल की खांसी का उड़ाया मजाक, ट्विटर यूजर्स ने दिया ये जवाब


वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो लड़के के परिवार वालों को शादी की बधाई दें या फिर इस दुःख की घड़ी में सहारा दे.


(इनपुट: यादवेंद्र सिंह)