रांची: Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand Highcourt) ने राज्य में पांच साल (5 Years) से कम उम्र के बच्चों की उच्च मृत्यु दर (High Mortality Rate) पर स्वतः संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि बच्चों की उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? सरकार को इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 10 अप्रैल की तारीख की मुकर्रर 
इस संबंध में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 10 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है. दरअसल, मीडिया रिपोर्टों के जरिए कोर्ट के समक्ष यह बात आई कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों, दवाइयों और कर्मचारियों की कमी है और बच्चों को वक्त पर सही इलाज नहीं मिल पाता. 


सुनवाई के दौरान डॉक्टरों की कमी जैसे तथ्य भी अदालत में आए
राज्य के सरकारी अस्पतालों में भी बदइंतजामी से लेकर डॉक्टरों की कमी जैसे तथ्य भी अदालत की जानकारी में आए. गौरतलब है कि झारखंड में प्रत्येक 1,000 में से 25 बच्चों की मौत उचित पोषण और इलाज के अभाव में हो जाती है. 


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: कर्ज न चुकाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने महिला के बेटे को बनाया बंधक, 14 दिन बाद पुलिस ने छु़ड़ाया


मौतों को रोकने के लिए प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स की क्या स्थिति?- हाईकोर्ट
कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टों में सामने आए तथ्यों के आधार पर राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स और हॉस्पिटलों में एंटीवेनम दवाइयों की उपलब्धता की क्या स्थिति है?


इनपुट- आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit Live UPdates: 'आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी' अमित शाह