Amit Shah Bihar Visit Highlights: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार 9 मार्च, 2024 को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले अमित शाह पिछले साल 10 दिसंबर को पटना आए थे, जब उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी.
Trending Photos
Amit Shah Bihar Visit Highlights:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 9 मार्च, 2024 (शनिवार) को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले अमित शाह पिछले साल 10 दिसंबर को पटना आए थे, जब उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी. अमित शाह के दिसंबर दौरे के ठीक डेढ़ महीने बाद बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए और एनडीए में वापस शामिल होकर फिर से मुख्यमंत्री बन गए. अमित शाह के दौरे का कितना असर होता है, यह दिसंबर से जनवरी के बीच में आपने देख और समझ लिया होगा. अब वो एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. 9 मार्च को उन्हें सबसे पहले कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण करना है, जिसका समय 1:30 बजे दोपहर में रखा गया है. यह कार्यक्रम पटना के जगदेव पथ पर आईसीएआर बिल्डिंग परिसर में होना है. दूसरे कार्यक्रम के रूप में अमित शाह को दोपहर 2 बजे पालीगंज, पटना में अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित करना है. अभी हाल ही में 2 मार्च और 6 मार्च को पीएम मोदी बिहार के औरंगाबाद और बेगुसराय में रैली कर चुके हैं. पीएम मोदी के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह बिहार में चुनाव के माहौल को गरमाते दिखेंगे.