स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का चौथा दिन: 5,152 नए मामले, 110 लोगों की मौत
Jharkhand Corona News: झारखण्ड में 5,152 नए पॉजिटिव मामले 24 घण्टे में सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से पिछले 24 घंटे में 110 लोगों की मौत हो गई है.
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडौन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) लागू है. आज इसका चौथा दिन है, अल्बर्ट एक्का चौक सड़क पर पुलिस की तैनाती है. आने- जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वो आवश्यक काम से बाहर निकले है या नही. जवाब से संतुस्ट नही होने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
वहीं, आंकड़ो की बात करें तो पूरे झारखण्ड में 5,152 नए पॉजिटिव मामले 24 घण्टे में सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से पिछले 24 घंटे में 110 लोगों की मौत हो गई है. दूसरी ओर रांची में 1,609 संक्रमित मिले और 60 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में Corona संक्रमण के 43,415 सक्रिय मामले, अब तक 1,778 लोगों की हो चुकी है मौत
जानकारी के अनुसार, झारखंड में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मरीज तो कम मिले, लेकिन मौत का आंकड़ा डेढ़ गुना बढ़ गया. शुक्रवार को राज्य में 63 लोगों की मौत हुई थी, जबकि शनिवार को 110 लोगों की जान गई. मृतकों में 60 रांची के हैं.
इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 16, रामगढ़ में 8, धनबाद में 7, हजारीबाग में 4, गाेड्डा व पलामू में 3-3, बाेकाराे व देवघर में 2-2 और गढ़वा, जामताड़ा, खूंटी, लाेहरदगा व पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 मरीज की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- Corona के खिलाफ हेमंत सरकार का बड़ा कदम, मरीजों को कोविड सर्किट के जरिए मिलेगी सुविधा
24 घंटे में सबसे ज्यादा 1,609 संक्रमित रांची में मिले. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 570 और बोकारो में 305 लोग मिले. इस बीच एक दिन में 2,865 मरीज ठीक भी हुए, जिनमें रांची के 824 मरीज हैं.
इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 1,95,844 पॉजिटिव मामले, 45,592 सक्रिय मामले, 1,48,364 ठीक और 1,888 लोगों की मौत हो चुकी है.