Jharkhand Corona News: राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को रांची में 1,364 नए मरीज मिले, वहीं पूर्वी सिंहभूम में रिकॉर्ड 810 नए मरीज मिले.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. ऐसे में आंकड़े भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. Coronavirus संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. आज इस Lockdown का तीसरा दिन है. हालांकि, राज्य सरकार ने इसका नाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिया है. इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वह किसी जरूरी काम से निकले हैं या फिर बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं.
जो लोग सही जवाब देते हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है. वहीं, जो सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटो के आंकड़ों की बात करें तो झारखंड में पिछले 24 घंटे में 5,795 नए संक्रमित मिले हैं. साथ ही 24 घंटे के भीतर 66 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें 15 लोग रांची के शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Corona के खिलाफ हेमंत सरकार का बड़ा कदम, मरीजों को कोविड सर्किट के जरिए मिलेगी सुविधा
राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को रांची में 1,364 नए मरीज मिले, वहीं पूर्वी सिंहभूम में रिकॉर्ड 810 नए मरीज मिले. अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले.
इन जिलों में मिले संक्रमित
ये भी पढ़ें- देश में Oxygen की कमी को पूरा करेगा बोकारो! ट्रेन के जरिए 50 टन भेजा गया लखनऊ
इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 1,90,692 पॉजिटिव मामले, 43,415 सक्रिय मामले, 1,45,499 ठीक, और 1,778 लोगों की मौतें हो चुकी हैं.