रांची: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य के साहिबगंज जिले में लगभग एक हजार करोड़ रुपए की अवैध माइनिंग से जुड़े मामले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है. बीते दिन गुरुवार को सीबीआई की सात सदस्यीय टीम प्रारंभिक जांच के लिए साहिबगंज पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्त गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले की ईडी जांच पहले से चल रही है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. जेल में बंद अभियुक्तों में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जंगल से निकलकर घरों में घुस रहे सांप, 14 फीट लंबे अजगर का किया गया रेस्क्यू


झारखंड हाईकोर्ट ने दिए थे जांच के निर्देश 
झारखंड हाईकोर्ट ने बीते हफ्ते विजय हांसदा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को इस मामले की जांच का निर्देश दिया था. विजय हांसदा ने अपनी याचिका में बताया था कि साहिबगंज में हुए अवैध खनन को रोकने की कोशिश की तो उन्हें पंकज मिश्रा की तरफ से धमकी दी गयी. साजिश के तहत उनके खिलाफ साहिबगंज के थाने में एसटी/एससी केस दर्ज कराया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजभवन में राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार, सियासी बयानबाजी जोरों पर


सीबीआई को रिपोर्ट पेश करने के लिए एक महीने का समय 
जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में आदेश देते हुए सीबीआई से कहा है कि आप आरोपी और याचिकाकर्ता दोनों के आचरण की जांच करें. सीबीआई को एक महीने के अंदर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा गया है.


इनपुट-आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav Video: तेज प्रताप यादव को कार्यकर्ता ने किया नमस्ते तो पकड़ ली गर्दन, BJP ने उठाए सवाल


यह भी पढ़े-ं National Award: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने से खुश नजर आए पंकज त्रिपाठी, पिताजी को किया समर्पित