Ranchi: पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने बुधवार को कोलकाता के शेयर ब्रोकर महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया, जिसने झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को नकद मुहैया कराया था. गौरतलब है कि झारखंड के तीन विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को पुलिस ने हावड़ा से उनके वाहनों में 49 लाख रुपये की बड़ी राशि के साथ पकड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अज्ञात स्थान से किया था गिरफ्तार


सीआईडी सूत्रों ने पुष्टि की कि अग्रवाल को बुधवार दोपहर ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के पास एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले भबनी भवन में सीआईडी मुख्यालय ले जाया गया, जहां से उन्हें सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.


3.5 लाख रुपये की नकदी की बरामद


सीआईडी ने मंगलवार दोपहर को मध्य कोलकाता के बीकानेर हाउस स्थित अग्रवाल के कार्यालय पर छापा मारा था और 250 चांदी के सिक्कों के साथ लगभग 3.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की. सीआईडी ने मंगलवार को कई बैंक पासबुक, पासपोर्ट और हार्ड डिस्क भी जब्त किए.


पिछले हफ्ते झारखंड के तीन विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को पुलिस ने हावड़ा से उनके वाहनों में 49 लाख रुपये की बड़ी राशि के साथ पकड़ा था. विधायकों ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर उनके निर्वाचन क्षेत्रों में वितरण के लिए कोलकाता के बुराबाजार में थोक बाजार से साड़ी खरीदने के लिए नकदी रखी थी. तीन विधायकों और दो अन्य को 10 अगस्त तक सीआईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. जिसके बाद झारखंड में राजनीतिक हलचल मची हुई है. 


(इनपुट: आईएएनएस)