Jharkhand: ड्यूटी से नदाराद रहने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज, 7 पर हुई कार्रवाई
Ranchi News: इस आपदा की इस घड़ी में अनुपस्थित रहने और अपने फर्ज से मुकरने वाले 51 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स और 5 चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत 24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने को कहा गया है.
Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार ने कमर कस ली है. सरकार हॉस्पिटल में सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित कर रह है. इधर, योगदान ना देने के कारण आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत 51 हेल्थ वर्कर और 5 डॉक्टर्स को स्पष्टीकरण दिया गया है. जबकि एक चिकित्सक और एक कम्युनिटी हेल्थ वर्कर पर FIR होगी.
सदर अस्पताल के जिला कोविड हॉस्पिटल सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कई डॉक्टर्स और कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स अनुपस्थित पाए जा रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति के बाद बार-बार सिविल सर्जन के माध्यम से उन्हें निर्देश भी भेजा जा रहा है. और स्मार पत्र भी भी भेजा जा रहा है. बावजूद इसके वो अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं. इधर, जिला प्रशासन इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई का मन बना रहा है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन टैंक की डिलिवरी में देरी, CM हेमंत सोरेन ने गुजरात CM को लिखा पत्र
इधर, रांची जिला वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है. इस आपदा की इस घड़ी में अनुपस्थित रहने और अपने फर्ज से मुकरने वाले 51 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स और 5 चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत 24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने को कहा गया है
.
5 चिकित्सक जिनको शो कॉज नोटिस किया है:
डॉ शिशिर विनायक
डॉ अनिता कुमारी
डॉ आलोक कुमार
डॉ सीमा प्रकाश
डॉ प्रमोद राज
एक चिकित्सक डॉ कृति त्रिपाठी और एक कम्युनिटी हेल्थ वर्कर पूर्णिमा बेक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.