Ranchi, JSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.  झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने उद्योग विभाग के तहत कीटपालक, कुशल शिल्पी एवं अन्य समकक्ष श्रेणी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार  https://jssc.nic.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार एक बार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें. इस भर्ती (JSSC Recruitment 2022) के तहत कुल 455 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


महत्वपूर्ण तिथियां


  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 11 सितंबर

  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 10 अक्टूबर


 रिक्ति विवरण


पदों की संख्या- 455


योग्यता मानदंड


इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है.  इसके अलावा झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया होना भी जरूरी है. 


आयुसीमा


उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये.


आवेदन शुल्क


उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देने होगे.


वेतन


कीटपालक एवं समकक्ष, उद्योग विभाग के लिए वेतन- लेवल-1 18000 रुपये से 56900 रुपये
कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद, उद्योग विभाग के लिए वेतन- लेवल2 19900 रुपये से 63200 रुपये