खूंटी : खूंटी के नामचीन पंडालों के निर्माण लगभग अंतिम चरण में है. जिनका अब केवल उद्घाटन किया जाना बाकी रह गया है. भगतसिंह चौक के सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल पूरी तरह इक्को फ्रैंडली तरीके से बांस और कपड़े, थर्मोकॉल से निर्माण किया गया है. जिसका निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा विगत दो माह पहले से किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर तैयार हुआ है पंडाल
बता दें कि भगतसिंह चौक के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल ने बताया कि इस बार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिसमें लगभग 15 लाख रुपए की लागत आई है. पंडाल का निर्माण में बंगाल के पुरुलिया और मूर्ति निर्माण दीघा के कारीगरों ने दिन-रात मेहनत करके पंडाल और मूर्ति का निर्माण तथा सजावट करने में लगे हुए हैं. बंगाल के कारीगर जगदीश राय ने बताया कि महीन कामों को करने के लिए महिलाएं भी साथ थी. उसने बताया कि यह पंडाल काल्पनिक है, जिसमें बांस के छिलके काट-काटकर निर्माण किया गया. साथ ही कहा कि पंडाल के निर्माण में लगभग 30 लोगों ने अथक परिश्रम किया.


कारीगरों ने दिन रात किया काम
कारीगर ने बताया कि उनकी टीम केवल पूजा के समय ही पंडाल बनाने का काम करते हैं और बाकी दिन अपनी सुविधा के अनुसार दूसरा कार्य करते है. भगतसिंह चौक दुर्गा पंडाल को पिछले एक सप्ताह से दिन रात काम कर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. अब पंडाल का कार्य अंतिम चरण पर है. दुर्गा पूजा से पूर्व पंडाल को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा.


इनपुट- ब्रजेश कुमार


ये भी पढ़िए- Navratri Bhawani Mandir: शक्तिपीठ भवानी मंदिर पहुंच रहा श्रद्धालुओं का जत्था, नवरात्र पर हुई है खास तैयारी