खूंटी : खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना अंतर्गत नगड़ा जंगल से पीएलएफआई संगठन का पूर्व एरिया कमांडर संजय गोप उर्फ संजय टाईगर को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है. कि उसकी दुर्दातता के कारण उसका नाम संगठन में संजय टाईगर रखा गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना पर क्या कहते है एसपी
एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर संजय गोप पर रांची, खूंटी, गुमला जिलांतर्गत विभिन्न थानों में हत्या, लेवी सहित कई वारदातों पर एक दर्जन से अधिक केस पूर्व से है. जो रांची जिले के सरंगलोया गांव निवासी हैं. जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी और इसी क्रम संजय अपने दस्ता सदस्यों से मिलने जरिया गढ़ थानांतर्गत नगड़ा जंगल में भ्रमणशील था. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रमेश कुमार के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा और पुलिस निरीक्षक तोरपा अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. 


पुलिस ने अपराधी से बरादम किए हथियार
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जरियागढ़ थानान्तर्गत नगड़ा जंगल से संजय गोप उर्फ संजय टाईगर को एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, पीएलएफआई संगठन का पर्चा के साथ विधिवत् गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से देशी कट्टा -01 315 बोर का जिंदा गोली - 02, पीएलएफआई पर्चा- 04 बरामद किया गया. बता दें कि छापेमारी अभियान में तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, तोरपा अंचल निरीक्षक दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, तोरपा थाना के अकबर अहमद खान, जरियागढ़ थाना के जयदेव सराक व जरियागढ़, तोरपा, लापुंग थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.


ये भी पढ़िए- बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने तेजस्वी यादव को सौंपा इस्तीफा, बयानों को लेकर विवाद में थे