लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के सुदूर पठारी क्षेत्र शाहीघाट-चापरोंग के इलाके में वन पेड़ों कटाई तेजी से हुई है. चापरोंग वन क्षेत्र में जंगल से सटे सड़क के किनारे से सखुआ के बड़े-बड़े मोटे पेड़ जो 100 साल से भी अधिक पुराने होंगे उन्हें लकड़ी माफियाओं ने काट दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरी के माध्यम से लकड़ी के बोटे बनाकर उन्हें रात के अंधेरे में उसे बाहर भेजा जाता है. सेरेंगदाग थाना के बगल से यह गाड़ियां उतरती हैं. रात के समय गाड़ियों से लड़कियां ढोयी जा रही हैं. वनों की अवैध कटाई पर वन विभाग सवाल खड़े करते हुए पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा हम जल जंगल जमीन बचाने की बात करते हैं.


वही दूसरी ओर इस तरह से वनों की कटाई हो रही है यह चिंता का विषय है. वन विभाग का सूचना तंत्र पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है. अवैध कटाई की रोकथाम के लिए वन विभाग को जो भी दोषी हो उन पर कठोर करवाई करनी चाहिए साथ ही रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए.


वहीं, पूरे मामले पर वन विभाग का कहना है कि सखुआ के पेड़ काटने के लिए किसी को अनुमति नहीं दी गई है. रेंजर अरुण कुमार ने कहा कि जहां पेड़ की कटाई हुई है वहां जाकर वनकर्मी पूरे मामले की पड़ताल करेंगे. अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. लगातार हो रही कटाई की वजह से आसपास के लोगों में गुस्सा है और वो वन विभाग पर ही सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में अब कब वना विभाग इसको लेकर कार्रवाई करता है.