पूर्वा और दुरंतो एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनें के रूट में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें लिस्ट
8 जनवरी को रेलवे ने सीतारामपुर-जसीडीह-पटना रूट पर चलने वाली 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का फैसला किया है.
Dhanbad: 8 जनवरी को रेलवे ने सीतारामपुर-जसीडीह-पटना रूट पर चलने वाली 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का फैसला किया है. जिसके बाद 8 जनवरी को कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस व अमृतसर-हावड़ा मेल आसनसोल-धनबाद-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी.
दरअसल, आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर 8 जनवरी को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लगाया जाएगा. ये काम सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक होगा. इस वजह से 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीके मिश्रा ने दी जानकारी
इसको लेकर धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीके मिश्रा ने कहा कि मधुपुर जसीडीह सेक्शन में सब-वे 25 व 26 के मुख्य निर्माण के तहत आने वाले सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के तुलसीटांड़ और लाहाबन के बीच अप व डाउन दोनों में लाइन पर ब्रिज नंबर 661 और 665 के बीच रिगार्डिंग का काम होगा, जिस वजह से ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का फैसला किया है.
इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (8 जनवरी को शुरू हाने वाली)
गाड़ी संख्या 12326 नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू हाने वाली)
गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू हाने वाली)
गाड़ी संख्या 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू हाने वाली)
गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल (7 जनवरी को शुरू हाने वाली)