Video: 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को पड़ा पहला छक्का, 19 साल का ये बल्लेबाज बना दबंग
Advertisement
trendingNow12575032

Video: 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को पड़ा पहला छक्का, 19 साल का ये बल्लेबाज बना दबंग

Sam Konstas Reverse Scoops Six on Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टस ने टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज किया.

Video: 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को पड़ा पहला छक्का, 19 साल का ये बल्लेबाज बना दबंग

Sam Konstas Reverse Scoops Six on Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टस ने टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज किया. इंटरनेशनल करियर के अपने पहले ही मैच में सैम कोंस्टस ने विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. सैम कोंस्टस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हैरान करके रख दिया.

4483 गेंदों के बाद पड़ा बुमराह को पहला छक्का

3 साल और 4483 गेंदों के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने छक्का ठोका है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सातवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को सैम कोंस्टस ने दनदनाता छक्का ठोक दिया. सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स रैंप शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया. जसप्रीत बुमराह ने 3 साल और 4483 गेंदों के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार छक्का खाया है. इससे पहले साल 2021 में खेले गए सिडनी टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्का जमाया था. सैम कोंस्टस 60 रन बनाकर आउट हुए. सैम कोंस्टस को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cricket.com (@cricket.com_official)

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज

1. एबी डिविलियर्स - 1 छक्का - (केपटाउन टेस्ट 2018)

2. आदिल रशीद - 1 छक्का - (नॉटिंघम टेस्ट 2018)

3. मोईन अली - 1 छक्का - (साउथम्पटन टेस्ट 2018)

4. जोस बटलर - 2 छक्के - (केनिंगटन ओवल टेस्ट 2018)

5. नाथन लियोन - 1 छक्का - (मेलबर्न टेस्ट 2020)

6. कैमरन ग्रीन - 1 छक्का - (सिडनी टेस्ट 2021)

7. सैम कोंस्टस - 2 छक्के - (मेलबर्न टेस्ट 2024)

19 साल और 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया

19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने महज 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 60 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने सैम कोंस्टस को आउट किया. सैम कोंस्टस ने 19 साल और 85 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया है. सैम कोंस्टस टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.

Trending news