रांचीः हजारीबाग से लगभग 40 km की दूरी पे स्थित कटकमसांडी प्रखंड के डिबल बांध शाहपुर में आज कुटुम्ब जतरा मेले का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा सामिल सभी अतिथियों का आयोजन कर्ता टीम ने बुके देकर सम्मानित किया तथा सत्यानंद भोक्ता ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांस्कृतिक गीतों पर किया नृत्य
इस मौके मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लोगों के साथ मंजर बजाया तथा आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना की एवम पदम श्री मुकुंद नायक के सांस्कृतिक गीतों पे नृत्य भी किया. जतरा मेले में लोगों का उत्साह भी देखते बन रहा था तथा लोगों ने भी इस मेले का खूब लुफ्त उठाया तथा मेले में झारखंड की संस्कृति तथा झारखंड की बयांजनों का लुफ्त उठाया.


मंत्री ने किया लोगों को संबोधित
लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताई तथा बताया की वो हजारीबाग के प्रभारी मंत्री है. अतः आपकी हर समस्या का वो समाधान करेंगे. वही हमसे बात करते हुए उन्होंने आयोजन की सराहना की तथा ऐसे आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद तथा तारीफ की.


प्रकृति पूजक समाज है आदिवासी
मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमसब को अपनी सभ्यता संस्कृति को बचा कर रखना चाहिए. आदिवासी समाज प्रकृति पूजक समाज है. हमसब को मिलजुल कर आपस में बिना भेदभाव के उल्लासपूर्ण त्योहार मानना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग के जानेमाने समाजसेवी प्रदीप प्रसाद, झारखंडी लोक कलाकार मुकुंद नायक, स्थानीय मुखिया शम्भू यादव, पूर्व जीप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, समाजसेवी बाबूलाल सोरेन, हजारीबाग यूथ आइकॉन हर्ष अजमेरा समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.