इजराइल के 'भूकंप बम' से थर्राई सीरिया की धरती, रेक्‍टर स्‍केल पर दिखा असर, देखें Video
Advertisement
trendingNow12560764

इजराइल के 'भूकंप बम' से थर्राई सीरिया की धरती, रेक्‍टर स्‍केल पर दिखा असर, देखें Video

Earthquake bomb syria video: सीरिया पर इजराइल का कहर बढ़ता जा रहा है. अब इजराइल ने सीरिया पर भूकंप बम गिराकर इसकी धरती को दहला दिया है.

इजराइल के 'भूकंप बम' से थर्राई सीरिया की धरती, रेक्‍टर स्‍केल पर दिखा असर, देखें Video

Israel Syria War: सीरिया में राष्‍ट्रपति बशर अल-अशद की सरकार गिरने और विद्रोहियों के कब्‍जा करने के बाद से इजराइल का कहर बरपाना जारी है. इजराइल सीरिया पर जमकर बमबारी कर रहा है. सीरिया के सैन्‍य ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर रहा है ताकि सीरिया की सेना के खतरनाक हथियार विद्रोहियों के हाथ नहीं लगे. साथ ही विद्रोहियों की नाक में दम करने के हरसंभव प्रयास कर रहा है. इस बीच इजराइल ने सीरिया की धरती को कंपाने के लिए एक नया प्रयोग किया. जिसने सीरिया को भूकंप की तरह झटके दिया.

यह भी पढ़ें: नेपाल का वो धार्मिक त्योहार, एक महीने में दी गई 2.5 लाख जानवरों की बलि; भारत ने 750 बचाए

गिराया भूकंप बम, रेक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 3.0  

इजरायल ने सीरिया के 23वीं एयर डिफेंस ब्रिगेड के बेस और पास की सुविधाओं को तबाह कर दिया है. इसके साथ ही भूकंप बम कहे जाने वाले बेहद शक्तिशाली बम गिराए. ये धमाके इतने तेज थे कि इससे सीरिया की धरती कांप उठी. यहां तक कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई. इसने सीरियाई लोगों को हिला दिया.

 

यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय महिला ने खोला कैफे, 1 लाख रुपए में बिक रही 1 कप चाय, प्रजेंटेशन ही कर देगा दंग

 

हिजबुल्‍लाह तक ना पहुंच पाएं हथियार

इजराइल के सीरिया पर बमबारी करने के पीछे अपने सुरक्षा कारण हैं. दरअसल, हिजबुल्‍लाह असद सरकार का समर्थक रहा है और उसने विद्रोहियों से लड़ने के लिए अपने हजारों लड़ाके सीरिया भेजे हैं. जब से असद भागकर रूस गए हैं, हिजबुल्‍लाह ने यह कहना शुरू कर दिया है कि वह विद्रोहियों के खिलाफ जंग जारी रखेगा. ऐसे में इजराइल को डर है कि कहीं सीरिया की सरकार के सैन्‍य ठिकानों पर रखे खतरनाक अत्याधुनिक और ताकतवर हथियार हिजबुल्लाह जैसे समूहों के हाथ ना लग जाएं. इसलिए इजराइल इन सैन्‍य ठिकानों को नष्‍ट करने में जुटा है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कह चुके हैं कि इन हमलों का उद्देश्य सुरक्षा खतरों को विफल करना और इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थिरता बनाए रखना है. बता दें कि डेढ़ दशक से सीरिया में गृहयुद्ध चल रहा था. जिसका हाल ही में अंत हुआ है. इस लड़ाई में 5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए. सीरिया की सत्ता पर विद्रोहियों का कब्जा होने से इजरायल की चिंता में है. इसी के चलते वह सीरिया के साथ सीमा पर स्थित गोलान हाइट्स में भी अपना नियंत्रण मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है.

 

Trending news