Trending Quiz: राजस्थान का पुराना नाम क्या है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560756

Trending Quiz: राजस्थान का पुराना नाम क्या है?

Trending Quiz: क्विज को लेकर युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों में खास क्रेज देखने को मिलता है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज ट्रेंडिंग जरिया बनता जा रहा है.

Trending Quiz

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज के सवालों की धूम है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेलते और सॉल्व करते दिखते हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जरनल नॉलेज के लिए और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगे.

सवाल: किस वर्ष में महाराणा प्रताप की मृत्यु हुई?
जवाब: महाराणा प्रताप की मृत्यु सन 1597 में हुई थी.

सवाल: झालावाड़ की स्वतंत्र रियासत किसने एवं कब स्थापित की?
जवाब: झालावाड़ की स्वतंत्र रियासत झाला मदन ने  सिंह 1838 ई. में  स्थापित की थी.  

सवाल: राजस्थान में गैटोर की छतरियां किस राजवंश की है? 
जवाब: राजस्थान में गैटोर की छतरियां कछवाह राजवंश की हैं.

सवाल: शासकों की यशोगाथा वाले शिलालेखों को कहते हैं? 
जवाब: शासकों की यशोगाथा वाले शिलालेखों को प्रशस्ति कहते हैं.
 
सवाल: बापा रावल का मूल नाम क्या था?
जवाब: बापा रावल का मूल नाम कककालभोज था.

सवाल: सवाई जयसिंह को मुगल सम्राटों द्वारा कुल कितनी बार मालवा सुबे का  सूबेदार नियुक्त किया गया था?

जवाब: सवाई जयसिंह को मुगल सम्राटों द्वारा 3 बार मालवा सुबे का  सूबेदार नियुक्त किया गया था.

सवाल: नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?
जवाब: नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को राजा राज सिंह ने प्रतिष्ठित कराया था.

सवाल: राजस्थान का पुराना नाम क्या है?
जवाब: राजस्थान का पुराना राजपूताना है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news