गुमला: गुमला पुलिस बसिया थाना क्षेत्र के तिहरे हत्याकांड के हत्यारा लुंगटु पडरा टोली निवासी एनोस कंडुलना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड में प्रयोग की गई सामग्री को भी पुलिस ने बरामद किया है. यह कांड के पीछे एलआईसी से 11लाख रुपये के बंटवारे के विवाद में अंजाम दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि हत्यारे ने अपनी भाभी पूनम कंडुलना उम्र 35 वर्ष, भतीजा पवन कंडुलना 11 वर्ष, अर्पित कंडुलना 8 वर्ष को हत्या कर गोबर गड्ढे में दफन कर दिया. जिसे बसिया पुलिस ने मजिस्ट्रेट सी ओ रविन्द्र पाण्डे की उपस्थिति में खोदकर बाहर निकला. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही बता दें कि मृतिका पूनम कण्डुलना व बच्चे बुधवार रात्रि घर मे मुर्गा बनाकर खाने की तैयारी में तभी किसी बात को लेकर एनोस कंडुलना से बकझक हो गयी. तब एनोस ने मारपीट करते हुए उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद जब बच्चे ने शोर मचाया तो बच्चे की भी पटक हत्या कर दी. तीनों शव को एक साथ रस्सी में बांधकर अपने ही गोबर गड्ढे में दफन कर दिया और घर में शांति से रहने लगा. 


साथ ही बता दें कि शुक्रवार शाम तीन बजे बसिया पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दिया. मृतका के पति नुवेल कण्डुलना कि मृत्यु पांच वर्ष पूर्व पेट दर्द से हो गयी थी. जिसमें एल आई सी मिलाकर 11 लाख रुपये व जमीन बटवारा कम देने की बात सामने आ रही है.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए-  दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे अमित शाह, SSB मुख्यालय के भूमि पूजन के साथ देंगे ये बड़ी सौगात