Hazaribagh News: हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के (Road accident in Hazaribagh) समीप सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रही बस ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा (Road accident in Hazaribagh) हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैन के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई


स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे साइडिंग होने के कारण सड़क (Road accident in Hazaribagh) किनारे डंपर, ट्रक कोयला लदे खड़े हुए थे जिस कारण एक ही लेन सुचारू रूप से चल रहा था. इसी में सामने से आ रही बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार (Road accident in Hazaribagh) दी, जिसमें वैन के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 12 की हालत गंभीर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें:21 जनवरी को झारखंड दौरे पर रहेंगे सीएम नीतीश कुमार, जानें कार्यक्रम का नाम


हजारीबाग सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल


स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया है और उनके परिजनों को सूचना दी गई है. सभी बच्चे हजारीबाग के छड़वा डैम स्थित सेंट अगस्टिन स्कूल के छात्र (Road accident in Hazaribagh) है. इस घटना को लेकर हजारीबाग सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.


रिपोर्ट: यादवेंद्र मुन्नू


ये भी पढ़ें:लोकसभा में उठी पल्स को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की मांग, सांसद ने कही ये बात