New Picnic Spot: त्रिकुट पहाड़ बना झारखंड का नया पिकनिक स्पॅाट, सैलानियों के आने से बढ़ी रौनक
Jharkhand New Picnic Spot: झारखंड का देवघर इन दिनों सैलानियों के लिए नया पिकनिक स्पॅाट बना हुआ है. देवघर के त्रिकुट पहाड़ में इन दिनों सैलानियों के आने से रौनक बढ़ने लगी है. वहीं, सैलानी अब धीरे-धीरे इस स्थान को पिकनिक स्पॉट बना रहे हैं. दूर दराज से लोग जब देवघर बाबा मंदिर पहुंचने हैं, तो वह बासुकीनाथ धाम भी जाते हैं, इसी बीच में पड़ता है प्रकृति का सौंदर्य रूप कहा जाने वाला त्रिकूट पर्वत.
देवघर
जो लोग बाबा धाम देवघर भोलेनाथ का दर्शन करने हेतु आते हैं, अगर उनके पास समय होता है तो वो त्रिकूट पर्वत भी जरूर से जाते हैं. त्रिकूट पर्वत पर मां दुर्गा की मंदिर, झरना सहित लंगूरों का अद्भुत नजारा देखने को लोगों को मिलता है.
त्रिकुट पहाड़
त्रिकुट पहाड़ को देख दूर से आने वाले सैलानी काफी आकर्षित होते हैं, बच्चों को यह स्थान काफी पसंद आता है. प्रकृति का यह सौंदर्य रूप देख लोग काफी खुश होते हैं. उनका यहां आने का अनुभव काफी शानदार रहता है.
लोगों में निराशा
त्रिकुट पहाड़ घूमने आए लोगों को देवघर का यह पर्वत काफी पसंद आता है. वहीं, रोपवे बंद रहने से लोगों में काफी निराशा भी देखने को मिली है. कोलकाता से देवघर आई कुछ महिलाओं ने बताया कि यहां के जंगल और पहाड़ का लुफ्त तो उठाया, लेकिन अगर रोपवे चालू रहता तो हम सभी पहाड़ की ऊंचाइयों पर जाकर घूम सकते थे.
लोगों की झारखंड सरकार से मांग
त्रिकुट पहाड़ घूमने आए लोगों ने झारखंड सरकार से मांग की है कि यहां पर जल्द से जल्द रोपवे को भी शुरू कर दिया जाए. जिससे आने वाले लोग पहाड़ की ऊंचाइयों पर जाकर घूम सके.
रोपवे की सुविधा
वहीं, अगर त्रिकूट पहाड़ी पर रोपवे की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी तो यहां के गाइड और स्थानीय दुकानदारों को आजीविका चलाने में सहूलियत हो जाएगी और यह सभी अपना भरण पोषण अच्छे से कर सकेंगे. (इनपुट - विकास राऊत के साथ)