Birsa Munda Jaynti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि बिरसा मुंडा ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. उनकी जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाते हुए पीएम ने उन्हें कोटि-कोटि नमन किया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में मोदी सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. बिरसा मुंडा का जन्म 1875 में अविभाजित बिहार के खूंटी जिले के उलिहातू गांव में हुआ था. उन्होंने आदिवासियों को एकजुट कर ब्रिटिश शासन और धर्मांतरण के खिलाफ संघर्ष किया, जिससे वे आदिवासी अधिकारों के प्रतीक बन गए. पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई का दौरा भी किया. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा के सम्मान में एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. इस मौके पर पीएम ने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिनका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के उत्थान के साथ-साथ ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है.



प्रधानमंत्री ने झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को भी बधाई दी. उन्होंने झारखंड के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों और इसकी सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए राज्य की तेज प्रगति की कामना की. उन्होंने पोस्ट में कहा कि झारखंड के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जनजातीय समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने देश को गर्वित किया है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी कामना है कि प्राकृतिक संसाधनों से भरा यह प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़े.


झारखंड का गठन 15 नवंबर 2000 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ था. स्थापना दिवस पर राज्यवासी अपने नायक बिरसा मुंडा को याद करते हैं, जिनकी प्रेरणा से यह राज्य अस्तित्व में आया.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए-  25 साल बाद भी झारखंड की विकास यात्रा अधूरी, क्या हैं धीमी रफ्तार के कारण?