15 अगस्त से पहले अपने घरों पर फहराये तिरंगा, पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की ये खास अपील
Mann Ki Baat: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को मजबूत करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री के आवाहन पर 9 तारीख से लेकर 15 तारीख तक घर-घर तिरंगा अभियान को मजबूत करने की तैयारी की गई.
रांची:Mann Ki Baat: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को मजबूत करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री के आवाहन पर 9 तारीख से लेकर 15 तारीख तक घर-घर तिरंगा अभियान को मजबूत करने की तैयारी की गई. इसको लेकर रविवार को झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसद, विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता ने बैठक किया.
15 तारीख तक घरों में तिरंगा फहराया जाएगा
झारखंड प्रदेश कार्यालय में हुए इस बैठक में घर-घर तिरंगा लगाने को लेकर संकल्प लिया है. इस दौरान ये संकल्प लिया गया कि झारखंड के तमाम घरों में हम सब तिरंगा फहराने का काम करेंगे.13 तारीख से 15 तारीख तक प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराया जाएगा और भारत के महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा सीमा पर देश की रक्षा करते हुए सीमा पर जो जवान शहीद हुए हैं सेना के जवानों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री के मासिक मन की बात कार्यक्रम को तमाम सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने एक-साथ सुना.
गोमो का जिक्र किया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि मन की बात सुनकर एक अलग ऊर्जा से हम काम करते हैं. उनकी बातों से हमें अलग ऊर्जा मिलती है. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सबसे अनोखा होता है. इसे शहर से लेकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में सुनने को बेताब दिखते हैं. मन की बात कार्यक्रम में गैर राजनीतिक बातों पर चर्चा की जाती है. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में गोमो का जिक्र किया है. जिस खूबसूरत रेलवे स्टेशन पर सुभाष चंद्र बोस को अंतिम बार देखा गया था. आज उस पवित्र धरती को भी हम नमन करते हैं और प्रधानमंत्री जी ने आज उल्लेख करके सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, सर्च ऑपरेशन में इतने केन बम बरामद
15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल में तिरंगा लगाएं
बता दें कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के 91 वें एपिसोड में देशवासियों से 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल में तिरंगा लगाने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है.