गुमला:CM Hemant Soren: 12 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन के आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर है. इसको लेकर उपायुक्त सुशांत गौरव और पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारिब ने पुग्गू स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया. बता दें कि हवाई अड्डा मैदान में ही मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस संदर्भ में उपायुक्त ने विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आने वाली भीड़ पर भी समीक्षा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्यक्रम में किसी तरह की कोताही न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा. उपायुक्त ने सीएम के काफिले में शामिल वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर लगाने और यातायात में किसी तरह का व्यवधान न हो उसे लेकर भी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही कार्यक्रम को लेकर बने मंच की व्यवस्था का भी जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें- शराब पीकर मारपीट करता था पति, गुस्से में पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम


पानी छिड़काव करने का निर्देश 
कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमित रूप से संचालित हो उसके लिए भी वाहनों को निर्धारित करने पर भी चर्चा की गई है. हेलीपैड पर सीएम के आगमन के बाद धूल उड़ने को देखते हुए पानी छिड़काव करने एवं लैंडिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे देखते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान उक्त पदाधिकारियों के अलावा गुमला के विधायक भूषण तिर्की, एसडीओ गुमला रवि जैन, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम शामदानी  के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित थे.
इनपुट- रणधीर निधि