रांची: Ranchi Railways: रांची से टाटानगर के बीच रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. रांची से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन नया साल शुरू होने के बाद प्रभावित रहने वाला है. दरअसल, 4 से 9 जनवरी तक चक्रधरपुर रेल मंडल के बिरराजपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है. रेलवे ने इस कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसका असर रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनों भी पड़ेगी. रेलवे ने रांची से चलने वाले 4 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने की घोषणा की है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल के बिरराजपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रांची से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रांची से होकर चलने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 4 से लेकर 9 जनवरी तक रद्द
– टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 4 से लेकर 9 जनवरी तक रद्द 
– हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल 3 से लेकर 8 जनवरी तक रद्द
– टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल 4 जनवरी से अनिश्चित काल के लिए रद्द 


पुनदाग में दो ट्रनों का ठहराव
वहीं, रांची के आनंद मार्ग में चल रहे धर्म महासम्मेलन में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पुनदाग स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. 4 जनवरी तक यहां ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. दोनों ट्रेनें एक-एक मिनट तक यहां रुकेंगी. रेलवे ने यह फैसला निशांत कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा देखते हुए लिया है.


ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले- देश की दुआएं उनके साथ