रांची : रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से लूटपाट करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के पांच शातिर बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनके तार राज्य के कई जिलों से जुड़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का क्या है मामला
झारखंड के रामगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों को अपना टारगेट बनाकर उनसे कलेक्शन की गई रुपयों की लूटपाट किया करता था. इस गैंग का तार झारखंड के कई जिलों से जुड़ा है. बीते कुछ दिनों पहले इस गैंग ने रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के एजेंट को अपना टारगेट बनाया था और उससे लूटपाट की थी. पीड़ित की शिकायत पर अपराधियों की तलाश जारी रही थी. आखिरकार पुलिस ने गैंग के पांच अपराधियों को पकड़ लिया है और बाकि अपराधियों की तलाश की जा रही है.


क्या कहते है एसपी पीयूष पांडेय
रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक एसआईटी की टीम गठित की थी. पुलिस ने इस गैंग के पांच शातिर अपराधी को गोला थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान से इनको गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि ये कई कांडों में अपनी संलिप्तता बताई है. इनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, टैब और मोबाइल बरामद हुए. इनके तार हजारीबाग, रांची ,बोकारो रामगढ़ समेत राज्य के कई जिलों से जुड़े है. इनकी आपराधिक इतिहास रहा है साथ ही कई थानों में इनके विरुद्ध मामले दर्ज है.


इनपुट- झूलन अग्रवाल


ये भी पढ़िए- बोकारो में सुविधाओं की बाट जोह रहा अनुमंडल अस्पताल, लाइट तक कही नहीं है व्यवस्था