रांची: रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस में बिजली करंट प्रवाहित होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रांची लाया गया है. घटना की जानकारी सूनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि हादसा रविवार देर रात का है. बताया गया कि झारखंड के सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र से बारात बस तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू गांव जा रही थी. कई लोग बस की छत पर बैठे थे. गांव की सीमा के ठीक पहले बस नीचे की तरफ झूल रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गई और पूरी बस में करंट दौड़ गया. बस की छत पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल है, हादसे में जान गंवाने वालों के नाम- दिनेश सिंह मुंडा (36), मंडा मुंडा (25) और जितेन सिंह मुंडा (12) है.


झुलसे लोगों में लंबार मुंडा, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा, उपेन मुंडा और चरण मुंडा शामिल हैं. बस पर सवार कई अन्य लोगों को झटके लगे और चीख-पुकार मच गयी. तत्काल बस को रोककर उस पर सवार लोगों को सुरक्षित उतारा गया. बताया गया कि 55 लोगों की क्षमता वाली बस में 80 से 90 लोग सवार थे. बस की छत पर भी 20 से ज्यादा लोग बैठे थे.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए- मुजफ्फरपुर में ढाई करोड़ की लागत से बना पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त