Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन पहुंच कर एक फौजी ने मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने फौजी की मदद के लिए तुरंत उपायुक्त रांची को कॉल लगा कर मामले का समाधान करने का निर्देश दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की फौजी की मदद
दरअसल मुख्यमंत्री जब प्रोजेक्ट भवन से निकल रहे थे उस दौरान एक फौजी अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री से मिलता है. मुख्यमंत्री से वह फौजी अपनी फरियाद कर रहा होता है.  इसी दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त रांची से फोन कर समाधान के लिए कहा. उसके बाद एप्लीकेशन में उन्होंने अपने दस्तखत कर डीसी को फॉरवर्ड कर दिया. उसके बाद उन्होंने जवान से कहा कि आपकी जो भी समस्या है उसका निदान हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने फौजी से आगे कहा कि उन्होंने उपायुक्त से बात कर ली है आप जाकर उनसे दफ्तर में मिल लें. 


जमीनी विवाद को लेकर था फौजी परेशान
मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त रांची राहुल सिन्हा ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र स्थित 2 कट्ठा के एक जमीन का मामला है. जिसमें जवान और दूसरे पक्ष के बीच ज़मीन के टाइटल सूट को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले पर संबंधित अधिकारियों को अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है. 


(रिपोर्टर-कामरान जलीली)


ये भी पढ़िये: Aryan Khan जल्द करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, जानें डैडी शाहरुख खान का रिएक्शन