Ranchi: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में नीदरलैंड पर 56 रन की बड़ी जीत के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने बल्लेबाजी में धीमी शुरूआत के बावजूद बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जीत को लगभग परफेक्ट कहा. उन्होंने कहा, जब आपसे जीतने की उम्मीद की जाती है, तो दबाव बहुत अधिक होता है. यह हमारे लिए बिल्कुल सही मैच था. यह नहीं कहेंगे कि हम शुरूआत में परेशान थे, विकेट धीमी थी और हम शुरूआत में अपने शॉट नहीं खेल पा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी गेंदबाज़ी रही अच्छी 


मैच के बाद रोहित ने कहा, हां, हमने शुरूआत में थोड़ा धीमा खेला, लेकिन यह मेरे और विराट के बीच की बातचीत थी, हमें बड़े शॉट खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा. हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. रोहित ने कहा, मैंने सोचा था कि यह एक करीबी जीत होगी. जिस तरह से उन्होंने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया है, उसे देखते हुए, उन्हें श्रेय दिया जाता है. हालांकि हमने हमेशा देखा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं. ईमानदारी से कहूं, तो विपक्ष के बारे में परेशान नहीं हैं. यह एकदम सही जीत है.


अपनी पारी से नहीं हैं खुश 


उन्होंने कहा, अपने अर्धशतक से बहुत खुश नहीं हूं, लेकिन रन बनाना महत्वपूर्ण है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि रन कैसे आए, क्योंकि रन बनाने से आत्मविश्वास मिलता है. रोहित ने कहा कि भारत अब रविवार को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अगले मैच में आगे बढ़ेगा.


उन्होंने कहा, सौभाग्य से हमारे लिए, उस विशेष जीत (मेलबर्न में पाकिस्तान पर) पर काबू पाने के लिए हमारे पास कुछ दिन थे. जैसे ही मैच खत्म हुआ, हम सिडनी आए और फिर से संगठित हो गए. हमें अभी आगे बढ़ना है, और आने वाले मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.


(इनपुट: आईएएनएस)