रांची: झारखंड के विभिन्न जिलों में अपनी सेवा देने वाले आईएएस अधिकारियों का तबादला हो गया है. अब सभी अधिकारी नई जगह पर अपना कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि उपायुक्त पलामू के पद पर पदस्थापित ए दोडडे को दुमका जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मंजूनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. भजंत्री अपने प्रतिस्थानी के साथ देवघर श्रावणी मेला के संबंध में सभी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के पश्चात प्रभार का आदान प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त दुमका के पद पर पदस्थापित रवी शंकर शुक्ला को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सरायकेला खरसावां जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. उप विकास आयुक्त जिला परिषद गिरिडीह के पद पर पदस्थापित शशि भूषण मेहरा को अगले आदेश तक जामताड़ा जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.


निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार बरनवाल को अगले आदेश तक पाकुड़ जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार रांची क्षेत्र रांची के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को सिमडेगा जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. खूंटी उपायुक्त के पद पर पदस्थापित शशि रंजन को पलामू जिला का दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.


पाकुड़ उपायुक्त के पद पर पदस्थापित वरुण रंजन को धनबाद जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. उत्पाद आयुक्त झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित करण सत्यार्थी को गुमला जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. संयुक्त सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित मेघा भारद्वाज को कोडरमा जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. निदेशक कृषि झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित चंदन कुमार को अगले आदेश तक रामगढ़ जिला का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया.


संयुक्त सचिव पर्यटन युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित हिमांशु मोहन को लातेहार जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया. आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को खूंटी जिले का उपायुक्त बनाया गया.


इनपुट- कामरान जलीली


ये भी पढ़िए-  Bihar Politics: मटन पर होता है मतदान, बोटी से बनती है सरकार!