मुंबई में चोरी के मामले में साहिबगंज जिला से दो आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख रुपये भी हुए बरामद
साहिबगंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल करते हुए 4 लाख एक हजार नगदी और एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल, महाराष्ट्र के मुंबई जिला के माता रमाबाई पलटन मार्ग के एक गिफ्ट हाउस दुकान से 2500000 रुपए की चोरी हुई थी.
Sahibganj: साहिबगंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल करते हुए 4 लाख एक हजार नगदी और एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल, महाराष्ट्र के मुंबई जिला के माता रमाबाई पलटन मार्ग के एक गिफ्ट हाउस दुकान से 2500000 रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस को सहयोग करते हुए साहिबगंज की राधा नगर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया.
इस मामले में पुलिस ने राधा नगर थाना क्षेत्र से दुलाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 301000 रुपये को बरामद किया है. वहीं, राजमहल थाना क्षेत्र से मोतिउर उर्फ मोटू की गिरफ्तारी हुई, इसके पास से पुलिस ने 100000 बरामद किया है.
मुंबई पुलिस को सहयोग करते हुए साहिबगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चार लाख 1000 बरामद की है. वही राधा नगर थाना क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाजी टोला गांव में छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़े- गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया भोजपुर, मामूली विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने गुप्त सुचना के आधार ये कार्रवाई की है. अपराधियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि उन्हें कुछ जरूरी जानकारी भी मिल सकती है.