Womens Safety: छात्राओं को सुरक्षित महसूस कराने की पहल, शिक्षण संस्थानों में सुझाव और शिकायत बॉक्स की शुरुआत
Womens Safety: रांची की छात्राओं के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से और नाबालिग छात्रों पर हो रहे अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिला बाल संरक्षण इकाई और CWC में संयुक्त रूप से सुझाव बॉक्स की शुरुआत हुई है.
रांचीः Womens Safety: अगर शिक्षण संस्थानों में या फिर रास्ते में छात्रों के साथ कुछ अव्यहवारिक होता है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. बगैर अपना नाम बताए वो इसकी शिकायत कर सकती है. बाल संरक्षण आयोग त्वरित कारवाई करेगा. दरअसल, राजधानी के स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को अब अपनी शिकायत निर्भीक होकर कर सकती है. इसके लिए झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रांची जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति की पहल पर सुझाव और शिकायत बॉक्स की शुरुआत की जा रही है.
रांची की छात्राओं के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से और नाबालिग छात्रों पर हो रहे अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिला बाल संरक्षण इकाई और CWC में संयुक्त रूप से सुझाव बॉक्स की शुरुआत हुई है. इस बॉक्स के माध्यम में पढ़ने वाली 18 वर्ष से कम या अधिक की छात्रा अपनी शिकायत इस बॉक्स में लेटर के माध्यम से डाल सकती है. जिसके बाद इस बॉक्स से मिले लेटर और शिकायत सुझाव पर विभाग करवाई करेगी. 18 वर्ष से कम की बच्चियों की शिकायत बाल संरक्षण इकाई और CWC में सुनी जायेगी. छात्राओं के द्वारा बताए गए शिकायत को गुप्त रखते हुए करवाई और जांच शुरू की जाएगी.
सुझाव बॉक्स की शुरुआत रांची के विमेंस कॉलेज से की गई. इस दौरान मौजूद छात्राओं ने कहा कि ये एक बेहतर सुविधा है. क्योंकि शिकायत और सुझाव कहा किया जाए बहुत कम छात्रा को पता है. कई शिकायत गुप्त तरीके से लेटर बॉक्स में डाल कर किया जा सकता है. छात्राओं की समस्या को जानने के लिए रांची जिला संरक्षण इकाई और CWC के द्वारा सीधे उसके कैंपस से जुड़ कर समझा जा सकता है.
छात्रों को होने वाली परेशानी को समझने के लिए और जानने के लिए सुझाव बॉक्स की शुरुआत हुई है जो बेहतर कदम है. देखना होगा इस सुझाव और शिकायत बॉक्स में छात्राओं के द्वारा कितनी शिकायत और सुझाव देती है.
इनपुट- कमरान जलीली, रांची
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!