रांची: Hardik Pandya: भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मौजूदा विश्व कप 2023 में चोट के कारण श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से भी बाहर हो सकते हैं. जो भारत के विश्व कप के अभियान में बड़ झटका माना जा रहा है. बता दें कि हार्दिक पांड्या पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. दरअसल गेंद फेंकने के बाद उसे रोकने के प्रयास में हार्दिक का दाहिना टखना मुड़ गया, जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. फिर, पांड्या को रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु भेजा गया था. जिससे वो जल्द से जल्द फिट होकर वापसी कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालांकि, इस ऑलराउंडर के इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर के मुकाबले के लिए सीधे लखनऊ में टीम में शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन लिगामेंट की चोट के कारण उन्हें उस मैच से भी बाहर बैठना पड़ा. जिसके बाद अब उन्हें दो और मैच से बाहर होना पड़ सकता है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट मेडिकल टीम एनसीए के साथ लगातार संपर्क में है. अगले कुछ दिनों में उनकी फिटनेस पर अपडेट मिलने की उम्मीद है. मगर वह श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाएंगे.


टीम में हार्दिक पांड्या की कमी मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव ने पूरी की है. शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विश्व कप के अब तक सिर्फ दो मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वहीं सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां 2 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 49 रन की जुझारू पारी खेलकर वापसी की. भारत अंक तालिका में शीर्ष पर है और इतने ही मैचों में छह जीत के साथ टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता जाने से पहले उन्हें गुरुवार को मुंबई में श्रीलंका से खेलना है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: पटना के गांधी मैदान में होगा शिक्षकों का ‘महाजुटान’, CM नीतीश देंगे नियुक्ति-पत्र